Bansal News के “हमर बिलासपुर, बढ़त बिलासपुर” कार्यक्रम के दौरान । #throwback (मंचस्थ - माननीय राजस्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री जय सिंह अग्रवाल सर , बिलासपुर नगर विधायक माननीय श्री शैलेश पाण्डेय सर ॥

माननीय श्री राम कृपाल यादव जी, सांसद , पाटलिपुत्र, बिहार तथा सदस्य, लोक लेखा समिति (Parliamentary Accounts Committee) के साथ रायपुर में कुछ मिनट संवाद के मिले तो एक फ़ोटो ले लिया । वे सामाजिक न्याय के पक्षधर हैं और पैरोकार भी 

भूतपूर्व मानव संसाधन विकास(HRD) राज्य मंत्री, भारत सरकार , पूर्व पुलिस कमिश्नर मुंबई ,नागपुर व पुणे तथा बागपत से माननीय सांसद डॉ सत्य पाल सिंह सर को आज रायपुर में अपनी पुस्तक - “स्वामी विवेकानंद की विचारधारा और हिंदी साहित्य” - भेंट किया । वे बेहद ईमानदार छवि के नेता हैं और अपनी बात बेबाक़ रूप से रखने के लिए प्रसिद्ध हैं 

माननीय राज्यपाल महोदया छतीसगढ़ सुश्री अनुसूईया उइके को आज बिलासपुर में अपनी पुस्तक - स्वामी विवेकानंद की विचारधारा एवं हिंदी साहित्य - भेंट करते हुए बहुत ख़ुशी हुई । एक सबल एवं श्रेष्ठ भारतवर्ष के निर्माण के प्रति युगनायक विवेकानंद के विचारों से वे प्रभावित रही हैं। आप सभी के स्नेह के लिए धन्यवाद 

अंचल के विकास में एसईसीएल के योगदान व सम्बंधित विषयों पर ZEE(MP CG) के कार्यक्रम “चिन्हारी” में, बात रखने का अवसर मिला 

केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री माननीय श्री फग्गन सिंह कुलस्ते सर के करकमलों से एसईसीएल स्टाल (स्वदेशी मेला बिलासपुर 17-22 Dec) के शुभारम्भ के समय की फ़ोटो । स्थानीय संस्कृति के विषयों से सर का ख़ास जुड़ाव , प्रेरणा देता है