डॉ. सनीश चंद्र

सनीश, समाज के लिए कुछ करने और लौटाने की इच्छा से प्रेरित हैं । आत्मविकासपरक शिक्षा, प्रेरणा और मार्गदर्शन के ध्येय के साथ वे युवाओं से जुड़कर काम करते हैं । वे अभी भारत सरकार के उपक्रम कोल इंडिया लिमिटेड अंतर्गत एसईसीएल बिलासपुर (छग) में जनसम्पर्क अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। वे लेखन में रुचि रखते हैं। उन्होंने स्वामी विवेकानंद पर पीएचडी की है । “स्वामी विवेकानंद और हिंदी साहित्य विचारधारा” शीर्षक पुस्तक उनके शोध-कार्य से प्रेरित है । अन्य प्रकाशित पुस्तक - ‘मुझमें दिल्ली बसता है’ उनके कहानियों का संग्रह है।

सनीश का जन्म जहानाबाद, बिहार के एक गाँव में हुआ । उन्होंने भारतीय वायुसेना में लगभग 8 वर्षों तक सेवाएँ दी है । उन्होंने आईआईएम अहमदाबाद, आईएसबी हैदराबाद एवं आईआईएम कोलकाता से कम्यूनिकेशन्स, बिज़नेस लीडरशिप आदि विषयों पर कोर्स किए हैं। उन्हें किताबें पढ़ने और रनिंग का शौक़ है। वे रोज़ एक घंटे कोई पुस्तक पढ़ते हैं। हाल हीं में उन्होंने बैंगलोर मैराथन-2023 पूरा किया है जो इनका पाँचवा हाफ़-मैराथन था। उन्होंने टाटा मुंबई मैराथन 2024 के लिए भी साइन-अप किया है।

स्वामी विवेकानंद पर मेरे विचार

By Dr. Sanish Chandra

लाला अमरनाथ भारतीय क्रिकेट के आदिपुरुष की तरह नज़र आते हैं। भले उनसे पहले और बाद में एक से एक क़द्दावर खिलाड़ी हुए, मगर लाला की छवि कायम है। डॉन ब्रैडमेन को हिट विकेट आउट करने वाले पहले खिलाड़ी की झोली में ऐसी कई चीजें है जो पहली बार मिली

रनिंग पे मेरे विचार

By Dr. Sanish Chandra

लाला अमरनाथ भारतीय क्रिकेट के आदिपुरुष की तरह नज़र आते हैं। भले उनसे पहले और बाद में एक से एक क़द्दावर खिलाड़ी हुए, मगर लाला की छवि कायम है। डॉन ब्रैडमेन को हिट विकेट आउट करने वाले पहले खिलाड़ी की झोली में ऐसी कई चीजें है जो पहली बार मिली